नहीं हो रही सुनवाई-मंत्री, विधायक नहीं करवा पा रहे मनचाहे तबादले
राज एक्सप्रेस : मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ‘आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के लिए गुना पहुंचीं हैं, इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री इमरती देवी से पड़ोसी जिले से कांग्रेसी विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी पहुंचे, इसी कार्यक्रम में विधायक के साथ अशोकनगर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद थे।
मंत्री से कांग्रेसी विधायक ने कहा-
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी से स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शिकायत करते हुए कहा कि, छः महीने से एक छोटा सा ट्रांसफर कराने के लिए पिछले भटक रहे हैं। अपनी ही सरकार में तबादले होना मुश्किल है जिसके कारण कोई भी काम नहीं हो रहा।
मंत्री इमरती देवी ने कहा-
मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी इस बात पर हवाला देते हुए कहा कि, भले ही हम मंत्री हैं लेकिन हमारी भी कोई नहीं सुन रहा। जजपाल सिंह- कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीता शर्मा जोकि राजगढ़ जिले में बतौर बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) के पद पर पदस्थ हैं उनका तबादला नरसिंहगढ़ कराने के लिए पहुंचे थे। इमरती देवी महिला बाल विकास मंत्री हैं और तबादला भी उन्हीं से संबंधित था इसलिए गुना पहुंचकर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने उनसे शिकायत की।
इस मामले में इमरती देवी ने कहा है कि -
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि तबादला करवा दिया है, लेकिन मामला खुद मुख्यमंत्री के पास अटका हुआ है, वैसे मध्यप्रदेश की राजनीति में तबादलों को लेकर जारी उठापटक किसी से छिपी नहीं है, ऐसे में एक मंत्री का ये कहना, 'उनकी नहीं चल रही' ये मामला कमलनाथ सरकार के लिए बेहद गंभीर हो सकता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।