Guna Bus Accident Follow-Up
Guna Bus Accident Follow-UpSocia Media

Guna Bus Accident Update : राष्ट्रपति ने जताया दुःख, परिवहन - नगर पालिका अधिकारी सस्पेंड, CM ने दिए निर्देश

Guna Bus Accident Update : गुना बस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है वहीं इस हादसे में 16 लोगों के घायल हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • राष्ट्रपति ने की घायलों के स्वस्थ होने की कामना।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने भी जताया दुःख।

  • अस्पताल में घायलों का उपचार जारी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। गुना में हुए भीषण बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दुःख जताया है। इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद परिवहन और नगर पालिका अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। गुना बस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है वहीं इस हादसे में 16 लोगों घायल हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू समेत गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुःख जताया।

मध्यप्रदेश में हुई इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा, गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।

गुना में हुए हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मध्यप्रदेश के गुना में बस में आग लगने की घटना हृदयविदारक है। ईश्वर इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

यह भी पढ़ें।

Guna Bus Accident Follow-Up
गुना हादसे पर PM मोदी ने कहा- हादसा हृदयविदारक, घायलों से मिले सीएम यादव, बोले- जिम्मेदारों को नहीं छोड़ेंगे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com