गुना, मध्यप्रदेश। एमपी में तेजी से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें बढ़ रही हैं, रोजाना कहीं न कहीं से सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है और कभी-कभी तो लापरवाही के कारण भी सड़क हादसे हो रहे हैं। अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के गुना जिले से सामने आया है, गुना हादसे में एक युवती की मौत हो गई है।
जानिए कैसे हुआ हादसा :
घटना सोमवार सुबह की है, मिली जानकारी के मुताबिक अपने भाई के साथ स्कूटी से जा रही एक युवती की एक्सीडेंट में मौत हो गयी है। वहीं, हादसे में युवक भी बुरी तरह घायल हो गया, युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि कुशमौदा इलाके में रहने वाले रामबाबू सेन वेल्डिंग का काम करते हैं। उनके चार बच्चे हैं। सोमवार सुबह उनकी सबसे बड़ी बेटी नंदिनी और बेटा अजय कैंट इलाके में अपने मामा के यहां गए हुए थे। कुशमौदा निवासी नंदिनी सेन अपने भाई के साथ स्कूटी से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान कुशमौदा से आगे एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी :
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहा पहुंची। पुलिस ने कार को जप्त कर कुशमौदा पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मृतक नंदिनी ब्यूटी पार्लर चलाती थी। उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
आपको बताते चलें कि लगातार सड़क हादसों के कहर से सड़कें लाल हो रही हैं। एमपी में हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- दुर्घटना में महिला आरक्षक की हुई मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।