अतिथि विद्वानों का नियमितिकरण की मांग को लेकर धरना
राज एक्सप्रेस। प्रदेश में बड़े लम्बे समय से चल रही नियमितिकरण की समस्या को लेकर प्रदेश भर के अतिथि विद्वानों ने भोपाल के शाहजहांनी पार्क में धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि, जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता है, उनका धरना जारी रहेगा। इसके साथ ही उनकी मांग है कि, जिस कॉलेज में वह अभी पढ़ा रहे हैं, उसी कॉलेज में नियमित किया जाए।
हालांकि, राज्य शासन ने कैबिनेट की बैठक में अतिथि विद्वानों को कॉलेज से निकालने के साथ लोक सेवा आयोग के जरिए होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 20 अंक बोनस के तौर पर देने का निर्णय लिया है। लेकिन इससे वे संतुष्ट नहीं हैं।
अतिथि विद्वानों का कहना है कि :
प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र के विपरीत काम कर रही है, प्रदेश सरकार वादा खिलाफी कर रही है। सरकार बनाने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि, अतिथि विद्वानों को नियमित कर दिया जाएगा। लेकिन अब जब लोक सेवा आयोग के जरिए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर पद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं तो उन्हें कॉलेज से निकाल दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार ने जिस कॉलेज में वर्तमान में जहां अतिथि विद्वान पढ़ा रहे हैं, वहां पद नहीं होने की स्थिति में नजदीक के कॉलेज में शिफ्ट करने का जो निर्णय लिया है वह वापस लेने की भी मांग की।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।