Bhind : पुराने रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से जीआरपीएफ ने कराया मुक्त

संतोषी माता मंदिर के समीप पुराना रेलवे स्टेशन की जमीन पर अतिक्रमणकारी हावी थे, स्टेशन की जमीन पर किसी भूसे की टाल तो किसी ने रेत के अवैध डंप, तो किसी ने बांस-बल्ली का व्यापार लगाकर अतिक्रमण कर रखा है।
सूचना मिलते ही चली जेसीबी मशीन
सूचना मिलते ही चली जेसीबी मशीनसुनील सोनी
Published on
Updated on
1 min read

भिण्ड, मध्य प्रदेश। शहर के संतोषी माता मंदिर के समीप पुराना रेलवे स्टेशन की जमीन पर अतिक्रमणकारी हावी थे, स्टेशन की जमीन पर किसी भूसे की टाल तो किसी ने रेत के अवैध डंप, तो किसी ने बांस-बल्ली का व्यापार लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इसके अलावा कई लोगों ने अपनी गुमटियां लगाकर अतिक्रमण किया था, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था।

जीआरपीएफ विभाग को मिली सूचना

जिसकी सूचना जैसे ही जीआरपीएफ विभाग को मिली तो शुक्रवार दोपहर सिटी कोतवाली, तहसीलदार, नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमणकारियों पर जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया और जीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार मीणा ने लोगों को फटकार लगायी कि आगे से अतिक्रमण दिखाई दिया तो सामान जब्त कर लिया जायेगा।

इस अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर अजय कुमार मीणा जीआरपीएफ स्टाफ, सिटी कोतवाली से एसआई रवि तोमर, तहसीलदार ममता शाक्य सहित पुलिस बल मौजूद रहा, जिनकी मौजूदगी में रेलवे की पुरानी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

ज्ञात हो कि, कुछ समय पर पहले नगर पालिका प्रशासन ने यहां हॉकर्स जोन बनाने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी। लेकिन हॉकर्स जोन बनने के बाद अब फिर से अतिक्रमणकारियों ने भूसे की टाल खोलकर तो किसी ने गुमटियां रखकर अतिक्रमण कर लिया था, जिस संबंध में कई लोगों ने शिकायतें की थी लेकिन जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा था, पुराने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना जीआरपीएफ को मिली तो टीम के साथ पहुंचकर शहर कोतवाली पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com