राजधानी एक्सप्रेस में युवक के पास से 20 लाख के नकली नोट बरामद
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, वहीं इस बीच आपराधिक गतिविधियों के मामले भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं अब ताजा प्रदेश की राजधानी से नकली नोट आया सामने आया है। बता दें कि झांसी से भोपाल आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए।
नकली नोट बरामद :
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी से सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि झांसी से भोपाल आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग 20,00,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए नकली नोट।
क्या है मामला :
दरअसल, झांसी से भोपाल आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक यात्रा कर रहा था। आरपीएफ को शक होने पर उन्होंने युवक से टिकट माँगा तो पता चला युवक बिना टिकट ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहा था। टिकिट न मिलने पर आरपीएफ जवान ने उसकी तलाशी लेना शुरू कर दी। तब ही तलाशी के दौरान युवक के पास से लगभग 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए। इनमें से कुछ जले हुए थे। युवक इन्हे खाना पैक करने वाले एल्युमिनियम फॉयल में छुपा कर रखा हुआ था।
युवक की पहचान :
बता दें, नोट मिलते ही आरपीएफ का जवान इस युवक को भोपाल स्टेशन पर थाने ले आया। फिलहाल युवक थाने में पुलिस की रिमांड में है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा था। युवक यह दर्शाने की कोशिश कर रहा था जैसे उसे हिंदी भाषा आती ही नहीं हो। हालांकि, तब भी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। बता दें, इस युवक के पास से उसका आधार कार्ड और एटीएम कार्ड भी मिला है। आधार कार्ड के मुताबिक युवक की पहचान अब्दुल महरूप के नाम से हुई है, जो दिल्ली से बेंगलुरू जा रहा था।
जीआरपी पुलिस जांच में जुटी :
बता दें कि संकट के बीच नकली नोट के मामले में जीआरपी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि नकली नोट कहां से आये है, इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रेन की चेकिंग की जा रही है। इस कार्रवाई पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है।