भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस को शपथ दिलाई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा, कमलनाथ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री व न्यायिक व प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।
भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमठ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की ली शपथ
MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने ली शपथ:
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आरवी मलिमठ के नाम की अनुशंसा 16 सितंबर को किया था, 9 अक्टूबर को तबादला आदेश जारी हुआ था। आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ ने पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बताते चलें कि, रवि विजय कुमार मलिमठ ने 28 जनवरी 1987 को कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। बतौर अधिवक्ता संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, श्रम और सेवा मामलों में महारथ हासिल की। 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।
सीएम ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया इनका स्वागत
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश रवि विजयकुमार मलिमठ जी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर राज भवन में राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल को पुष्पगुच्छ भेंट किया। वही मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमठ को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
एमपी के सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- राज्यपाल महोदय मंगूभाई छगनभाई पटेल की गरिमामय उपस्थिति में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमठ को शपथ ग्रहण करने पर मेरी शुभकामनाएं। हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आप न्यायिक क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिमान स्थापित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।