रतलाम, मध्य प्रदेश। लोगों के साथ प्रशासन भी कोरोना को लेकर सुस्त हो गया है। ट्राफिक पुलिस के अलावा कोई और इसको लेकर सजग नहीं नजर आ रहा है। कन्टेनमेंट क्षेत्र का व्यापारी खुले आम घर के अंदर से सामान बेच रहा है। जिसको कोई रोकने वाला नहीं है। यह वहीं व्यापारी है जो लाक डाउन में भी खुले आम निर्देशों को ताक पर रख कर पान मसाले को व्यापार धड़ड्ले से कर रहा था। पुलिस की निगरानी के बावजूद इसका यह रवैया लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
इस संबंध में आसपास के लोगों में भय तो है लेकिन प्रशासन के लोगों से इस व्यापारी की जानपहचान के कारण कोई भी शिकायत करने को तैयार नहीं है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के छोटे दुकानदार भी उससे सामान ले रहे हैं। जबकि उसका घर कन्टेनमेंट क्षेत्र में हैं, अब सवाल यह है कि व्यापारी वाकई रसूख वाला है या प्रशासन लापरवाह? शुक्रवार को दिनभर छोटे दरवाजे से इसका व्यापार चलता रहा। कोरोना शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी फैल रहा है।
इसी से सटे दोनो ओर के इलाक़े भी पूर्व में कंटेंटमेंट एरिए बन चुके हैं। व्यापारी की पहुँच के कारण पूर्व में भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी, उसी का लाभ अभी तक चल रहा है। कोरोना फ़ैले तो उसकी बला से।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।