सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

दतिया, मध्यप्रदेश : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है।
सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित : डॉ. नरोत्तम मिश्राRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

दतिया, मध्यप्रदेश। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। डॉ. मिश्रा दतिया जिले के ग्राम बडौन-कलां में एक करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से निर्मित नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के आवास भवनों के लोकार्पण कर समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोकार्पण के बाद नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि चिकित्सालय भवन बन जाने से क्षेत्रवासियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होंने चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में नियमित उपस्थित होकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि चिकित्सालय समय पर खुले। डॉ. मिश्रा ने कहा कि चिकित्सालय भवन में 10 बेड की भी व्यवस्था की गई है जिससे अब प्रसूताओं को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देशवासियों को कोरोना से बचाने में दो बार लगाई गई वैक्सीन काफी कारगर सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए आज सावधानी एवं सर्तकता बरतने की जरूरत है। इसके लिए सभी को मास्क लगाना होगा और कोविड गाइड लाइन का भी पालन करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com