खुशखबरी! रेलवे ने पांच और ट्रेन में शुरू की General Ticket की सुविधा
भोपाल, मध्यप्रदेश। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक अब एमपी की राजधानी भोपाल में आम लोगों का सफर और आसान होने जा रहा है क्योंकि रेलवे ने फिर पांच और ट्रेन में जनरल टिकट (General Ticket) की सुविधा शुरू कर दी है। रेलवे ( Railway) के इस कदम से ट्रेनों से रोजाना आना-जाना करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस समेत 5 ट्रेन में जनरल टिकट मिलेंगे :
बता दें कि, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मंडल से प्रारंभ और समाप्त होने वाली 5 ट्रेन में निर्धारित कोच में अनारक्षित टिकट लेकर अब यात्रा की जा सकती है। इनमें अब रिजर्वेशन कराना अनिवार्य नहीं है। यह सुविधा 5 दिसंबर से शुरू होगी। अब कुल 11 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी।
इन ट्रेन में सुविधा शुरू होगी :
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D-1) के एक, एसएलआर ( DL1 और DL2) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D2 और D3) के 2 एवं एसएलआर (DL1 और DL6) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
वहीं, गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D4 & D5) के 2 और एसएलआर (DL1 और DL 2) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं। गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D11 से D15 तक) के 5 एवं एसएलआर (DL1 और DL 2) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं। गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D11 से D15 तक) के 5 एवं एसएलआर/डी (DL1 और DL 2) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
कोरोना का प्रभाव कम होते ही आम जनजीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है :
बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा को बंद कर दिया था और सिर्फ रिजर्वेशन से ही यात्रा की अनुमति दी थी। वही वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव कम होते ही आम जनजीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।