MP के युवाओं के लिए खुशखबरी- स्वास्थ्य विभाग में होगी तीन हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति

मध्यप्रदेश। एमपी में स्वास्थ्य विभाग के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है, नियुक्ति को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिए है।
MP के युवाओं के लिए खुशखबरी
MP के युवाओं के लिए खुशखबरीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • स्वास्थ्य विभाग के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली

  • उम्मीदवारों की नियुक्ति 29 फरवरी को की जाएगी

  • नियुक्ति को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिशा निर्देश जारी कर दिए

मध्यप्रदेश। एमपी के युवाओं के लिए खुशी की खबर सामने आई है, हाल ही में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति 29 फरवरी को की जाएगी। नियुक्ति को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिए निर्देश :

एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिए हैं कि, स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के दौरान दस्तावेजों के परीक्षण और मेडिकल जांच में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के मंत्री शुक्ल ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि, वे संवेदनशीलता के इस कार्य को संपन्न कराएं।

बता दें, कर्मचारी चयन मंडल की ओर से 12 फरवरी को घोषित परिणाम के अनुक्रम में स्वास्थ्य विभाग में तीन हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इनमें ए.एन.एम. के 2 हजार 576, रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी के 104, प्रयोगशाला तकनीशियन के 228 और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 415 पद शामिल हैं। प्रयोगशाला तकनीशियन तथा रेडियोग्राफर के नियुक्ति आदेश संभागीय क्षेत्रीय संचालक द्वारा तथा ए.एन.एम. व फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के नियुक्ति आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किए जाएंगे।

  • भोपाल में 29 फरवरी को आयोजित समारोह में पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रेषित किये जायेंगे।

  • इसके लिये चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण तथा मेडिकल करवाया जाना आवश्यक होगा।

डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया-

स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि, चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल तथा दस्तावेजों के परीक्षण के लिए जिला अस्पतालों में प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर लगाये जायेंगे। ए.एन.एम. उम्मीदवारों का जिला चिकित्सालयों में 22 से 26 फरवरी, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 का जिला चिकित्सालयों में 23 से 25 फरवरी, रेडियोग्राफर उम्मीदवारों का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 24 फरवरी को और प्रयोगशाला तकनीशियन का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 25 फरवरी को मेडिकल जाँच और दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा।

- जिला चिकित्सालयों में मेडिकल जांच की जिम्मेदारी सभी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक की होगी।

- क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दस्तावेजों की जांच के लिए समुचित अमले की व्यवस्था करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com