मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी
मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरीSocial Media

मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी- अप्रैल से पटरी पर दौड़ेंगी ये एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

मध्यप्रदेश। प्रदेश के वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है कि, मध्यप्रदेश में अप्रैल से 4 स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है।
Published on

मध्यप्रदेश। प्रदेश के वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां रेलवे जल्द ही नई और विशेष ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश में अप्रैल से 4 स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है। इंदौर सहित रतलाम मंडल के शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

रतलाम मंडल ने मुंबई से उतर भारत के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा:

बता दें, रतलाम मंडल ने मुंबई से उतर भारत के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की। इसमें मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम, मुंबई सेंट्रल-कानपुर, उधना-हिसार, सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वही मुंबई, उधना, सूरत, इंदौर के बाद अहमदाबाद से भी पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

ये है स्पेशल ट्रेनें:

  • गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस

  • गाड़ी संख्‍या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल

  • ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

इन स्टेशनों पर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव :

इस समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 15 स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।

विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाएंगी ये ट्रेनें:

बता दें कि, रोजगार और कामकाज के लिए लोग आते जाते रहते हैं। काम ख़त्म कर ये लोग त्योहार और गर्मी की छुट्टी में अपने शहर जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में खासी भीड़ रहती हैं और लोगों को सीट नहीं मिलती। लोगों की परेशानी को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है। मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जलंब जंक्शन स्टेशन में गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस लिए रूकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com