मध्यप्रदेश के लिए अच्छी खबर - पीएम स्वनिधि योजना में बेहतर कार्य करने पर प्रदेश सम्मानित
PM Swanidhi Yojana : भोपाल। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को नई दिल्ली में पीएम स्वनिधि योजना में बेहतर कार्य करने पर मप्र को सम्मानित किया है। अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास अवधेश शर्मा ने सम्मान प्राप्त किया। गौरतलब है कि पीएम स्वनिधि योजना में मप्र देश में नंबर एक पर है। मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगरीय विकास की सभी योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। इस उपलब्धि पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की सराहना की है।
पीएम स्वनिधि योजना में प्रगति 109 प्रतिशत
मप्र में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कुल 7 लाख 31 हजार 517 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से राज्य को आवंटित लक्ष्य 6 लाख 48 हजार 850 के विरूद्ध 7 लाख 8 हजार 894 प्रकरणों में ऋ ण वितरित किया जा चुका है। योजना में प्रगति का प्रतिशत 109.25 है।
मंत्रालय के सामने पार्क में हुआ राष्ट्र-गान और राष्ट्र-गीत का गायन
राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन गुरुवार को मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में हुआ। पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, अशोक वर्णवाल एवं मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।