सिंगरौली, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोयला खनन के साथ-साथ अब जिले में जल्द ही सोना निकालने का कार्य शुरू होने वाला है। आपको बताते चलें कि सिंगरौली जिला अब तक कोयला संसाधनों से परिपूर्ण है और कोयला निकासी का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में अब सोना भी निकाला जाएगा जिले में 2 गांव में सोना निकलने की पुष्टि हुई है।
जिले में दो जगहों पर सोना मिलने की हुई पुष्टि :
सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के चकरिया और गुरार पहाड़ में सोना होने की पुष्टि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के द्वारा की जा चुकी है। जिसके बाद से सिंगरौली जिला कोयले के साथ-साथ सोने के लिए भी चर्चा में आ गया है। गुरार पहाड़ गोल्ड ब्लॉक ग्राम सिल्फोरी और सिधारी तहसील चितरंगी के 146.83 हेक्टेयर पर मिला सोना। अतिशीघ्र शासन नीलाम करने जा रही है। सोने की खदानें 50 साल के लिए लीज पर दी गई हैं।
चकरिया की हुई नीलामी :
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के चकरिया में सोना मिलने के सर्वेक्षण के बाद से अब इस खदान यह नीलामी शासन के द्वारा की जा चुकी है। आपको बताते चलें कि गरिमा नेचुरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर प्रक्रिया के तहत यह खदान हासिल हो चुकी है। चकरिया में 23.56 हैक्टेयर क्षेत्र में गोल्ड माइनिंग की जानी है एवं 0.137 मिलियन टन का अनुमान है संबंधित क्षेत्र से 50 सालों तक 5.494 करोड़ प्रतिवर्ष 50 सालों तक राजस्व की प्राप्ति होगी। उपरोक्त जानकारी साझा करते हुए सिंगरौली जिले के माइनिंग अधिकारी ए के रॉय ने इसके साथ ही यह भी बताया कि गुरार खदान को लेकर टेन्डर प्रक्रिया जारी है ।
बहरहाल सिंगरौली जिला अब तक सिर्फ कोयले को लेकर जाना जाता रहा है और सोने की खदान को लेकर भी जाना जाएगा। खनिज संपदा से परिपूर्ण इस जिले में पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।