ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: शुभारंभ से पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने की सीएम से PPP मॉडल पर चर्चा
इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन इंदौर के ब्रिलियंट क्नेंशन सेंटर में हो रहा है। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने PPP मॉडल पर चर्चा के साथ मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने पर भी चर्चा की।
विश्वास कैलाश सारंग ने की सीएम शिवराज से चर्चा:
सीएम ने मेडिकल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की, मंत्री सारंग ने इन्वेस्टर्स समिट में चिकित्सा के क्षेत्र निवेश को आकर्षित करने और बढ़ावा देने के विभिन्न आयामों पर मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए प्रदेश में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये निजी निवेश को आकर्षित करने को लेकर योजना बनाने का विचार सामने रखा है। मंत्री सारंग ने मल्टी स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की स्थापना को लेकर की चर्चा करते हुए, पीएम मोदी के विज़न "हील इन इंडिया" के अंतर्गत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर भी सीएम शिवराज से चर्चा की है।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना चाहता हूं, रोडमैप तैयार है: सीएम
शिवराज ने भाषण देते हुए कहा कि इंदौर और मध्यप्रदेश ने बाहें फैलाकर आपका स्वागत किया है। आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं। अतुल्य भारत के अद्भुत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। मैं आपके साथ मिलकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना चाहता हूं। इसका रोडमैप तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे साथ अमेरिका से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जुड़े हैं। सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति मंच पर मौजूद हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कृषि एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल जुड़े हैं। आज देश का उद्योग जगत मंच पर विराजमान है। मैं प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ जनता की तरफ से आपका सबका अभिनंदन करता हूं।
बता दें, आज मुख्यमंत्री अडानी एग्रो आयल एवं गैस के चेयरमैन प्रणव अडानी, एमडी टाटा इंटरनेशनल नोएल टाटा, संजीव पुरी सीएमडी आईटीसी, रेखा मैनन एसएनचर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन निखिल आर. मेसवानी से भेंट करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।