CM का निर्णय अभिनंदनीय है: VD शर्मा
CM का निर्णय अभिनंदनीय है: VD शर्मा Priyanka Yadav-RE

'द केरला स्टोरी' को एमपी में टैक्स फ्री करने का CM शिवराज का निर्णय अभिनंदनीय है: VD शर्मा

वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, हमारी बहन-बेटियों को झूठे प्रलोभन देकर या डरा- धमकाकर उनका धर्म परिवर्तित कराने वाली ताकतों का अंत जरुरी है।
Published on

मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार ने फिल्म द केरला स्टोरी को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट के जरिए यह घोषणा की। सीएम के इस ऐलान के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान समाने आया है। वीडी शर्मा इ बयान देते हुए कहा कि, CM शिवराज का ये निर्णय अभिनंदनीय है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, हमारी बहन-बेटियों को झूठे प्रलोभन देकर या डरा- धमकाकर उनका धर्म परिवर्तित कराने वाली ताकतों का अंत जरुरी है। यही देश और समाज विरोधी ताकतें धर्मांतरण का कुचक्र रचकर आतंकवाद और लव जिहाद को बढ़ावा देती हैं। भाजपा सरकार में इस तरह के कुचक्र को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

धर्मांतरण और आतंकवाद को पोषित करने के इन्हीं षड्यंत्रों पर आधारित फिल्म केरला स्टोरी को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का मुख्यमंत्री का निर्णय अभिनंदनीय है। मेरा सभी से आग्रह है कि अपने परिवार के साथ यह फिल्म अवश्य देखें।

वीडी शर्मा

इन दिनों की चर्चित फिल्म ‘‘दॅ केरला स्टोरी‘’को आज राज्य में टैक्स फ्री कर दी। सीएम ने एक वीडियो संदेश ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है। मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि यह फिल्म लव जेहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है। इसके घिनौने चेहरे को सामने लाती हैं। क्षणिक भावुकता में आकर कुछ बेटियां किस तरह लव जेहाद के जाल में उलझ जाती हैं और फिर उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह इस फिल्म में बताया गया है।

ये फिल्म हमें जागरुक करती हैं:

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फिल्म हमें जागरुक करती हैं। मध्यप्रदेश में हमने पहले ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। लेकिन यह फिल्म सबको जागरुक करने का कार्य करती है। यह फिल्म बालक, बालिकाओं और प्रत्येक व्यक्ति को देखना चाहिए। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com