MP के एक स्कूल से सामने आया छात्राओं के रोने-चिल्लाने का अजीब मामला
अनूपपुर, मध्य प्रदेश। कभी-कभी कुछ जगह से ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिन पर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सामने आया है, यह मामला जितना अनोखा है उतना ही डरावना भी है। साथ ही इस पर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल सा हो रहा है, लेकिन यह सही घटना है जो आज ही अनुपपुर के एक स्कूल से सामने आई है। इस मामले के तहत अनुपपुर जिले के पयारी हायर सेकेंडरी स्कूल में आज अचानक छात्राओं के रोने-चिल्लाने से हड़कंप मच गया।
अनुपपुर से सामने आया अनोखा मामला :
दरअसल, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक अनोखा सा मामला सामने आया है। इस मामले के तहत जिले के एक पयारी हायर सेकेंडरी नाम के स्कूल में आज अचानक तब हड़कंप सा मच गया जब एक साथ 10 से 15 छात्राएं अचानक रोने-बिलखने लगी। यह चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भाग रहीं थी। सभी इन्हें देख कर डरने लगे और इन छात्राओं से दूर भागने लगे। जैसे-तैसे हिम्मत जुटाकर स्कूल के प्रबंधन ने 108 नंबर डायल किया। इस बारे में जानकारी इन छात्राओं के घरवालों को दी। एंबुलेंस के साथ ही स्कूल में इन छात्राओं के परिजन भी कुछ ही देर में पहुंच गए।
स्कूल प्रबंधन ने बताया :
बताते चलें, इनमें से कई छात्राओं तो उनके परिजन घर लेकर चले गए और कुछ को एंबुलेंस में लेजाकर फुनगा चिकित्सालय और अनूपपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। इस तरह का माहौल बनता देख स्कूल प्रबंधन ने स्कूल कि छुट्टी कर दी। इस तरह का मामला सामने आने के बाद इस पर स्कूल प्रबंधन भी कुछ समझ नही पा रहा है। इसलिए अभी तक स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। स्कूल प्रबंधन ने बस इतना ही बताया है कि, 'यह छात्राएं अचानक ही कक्षा में बैठे-बैठे रोने-बिलखने लगी थी फिर कहीं जमीन पर गिर रहीं थी। एक-एक करके यह बेहोश होती जा रही थी। यह सभी छात्राएं 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की हैं।'
डॉक्टर का कहना :
बताते चलें, इस मामले के सामने आने के बाद कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि, 'स्कूल में भूत-प्रेत का साया है। जिसके कारण यह सब हो रहा है। अब तक एक या दो छात्राओं के साथ ऐसा होता था, लेकिन आज कई छात्राओं के साथ अचानक ऐसा होने लगा।' जबकि, डॉक्टर का कहना है कि, 'यह एक प्रकार का मानसिक विकार होता है। कभी-कभी इस तरह के मानसिक विकार के चलते एक को देखकर दूसरे लोग भी ठीक वैसा ही करने लगते हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।