युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बैरीकेड्स फेंके, स्कूटी छुड़ाई, कार पर किया ड्रांस
ग्वालियर। शहर के फूलबाग चौराहे पर एक युवती ने सोमवार दोपहर को हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसने सबसे पहले चौराहे पर लगे बैरीकेड्स फेंके और उसके बाद एक बुजुर्ग की स्कूटी को छुड़ा लिया। उसे वह चलाने लगी, जब उसे चलाने से रोका तो वह एक कार के ऊपर चढ़ गई और ड्रांस करने लगी। लेकिन, चौकाने वाली बात यह है कि फूलबाग शहर का सबसे व्यस्तम मार्गों में से एक माना जाता है। करीब आधा-एक घंटे तक युवती वहां उत्पात मचाती रही। लेकिन, पुलिस नदारद रही। वहीं हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने उसे कार से नीचे उतारा और पुलिस के सुपुर्द किया।
सोमवार की दोपहर में फूलबाग चौराहे पर एक करीब 25 वर्षीय युवती की हरकतों ने ट्रेफिक जाम कर दिया। यह युवती अचानक से बीच सड़क पर आ गई और आने-जाने वाले लोगों को रोकने लगी। जब लोग इससे बचकर निकलने लगे तो उसने सड़क पर लगे बैरिकेड्स को पटक दिया। इसके बाद एक बुजुर्ग एक्टिवा सवार युवक की उससे एक्टिवा छिना ली और उसे चलाने का प्रयास करने लगी। जब उससे एक्टिवा चलाते नहीं बनी तो वह उसे छोड़ वहां से गुजर रही कार के बोनट पर चढ़ गई और ड्रांस करने लगी। यह देख वहां अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठीं आशा कार्यकर्ताओं ने उसे बड़ी मशक्कत से कार के ऊपर से उतारा और किनारे बिठाया। करीब आधा घंटे बाद पुलिस के जावन पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। युवती मानसिक रूप से परेशान दिख रही थी। वह बार-बार एक ही बात को दोहरा रही थी कि रोटी कपड़ा दे ना सकी।
कंट्रोल रूम में दी सूचना, जब पहुंची पुलिस
युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा करीब आधा-एक घंटे तक चला, लेकिन इस दौरान पुलिस नदारद रही। सड़क पर गुजर रहे लोगों को उसने परेशान किया और उनके साथ गली-गलौच की। इससे तंग आकर किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जब कहीं जाकर पुलिस मौके पहुंची।
आशा कार्यकर्ता बोली-हमारी कार्यकर्ता नहीं है...
आशा कार्यकर्ताओं की जिलाध्यक्ष लीला रायपुरिया ने बताया कि वह महिला हंगामा कर रही थी। युवती होने के कारण उसे कोई पकड़ नहीं पा रहा था। इसलिए मैंने और हमारी बहनों ने उसे कार से उतारने का प्रयास किया। वह हमारी कार्यकर्ता नहीं है। हमने तो महिला होने के नाते सिर्फ उसकी मदद की। वह नशे में नहीं परेशान दिख रही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।