सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की दो अग्रणी अनुषंगी कंपनियों, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, प्रभात कुमार सिन्हा को जियोमाइनटेक, भुवनेश्वर ने कोयला उद्योग में उत्कृष्ट योगदान, अद्भुत प्रबंधकीय कौशल, व दूरदर्शी नेतृत्व के लिए एक्सीलेंस अवार्ड (उत्कृष्टता पुरस्कार 2021) से सम्मानित किया।
सिन्हा के नेतृत्व में एनसीएल व एमसीएल ने उत्पादन, प्रेषण, उत्पादकता, पूंजीगत व्यय, आधारभूत ढांचे की मजबूती, कल्याण सुविधाओं, समाज उत्थान के कार्यों तथा अन्य महत्वपूर्ण मानकों में अभूतपूर्व ऊंचाई प्राप्त की है और वर्तमान में दोनों कंपनियाँ मिलकर कोल इंडिया का लगभग 50% कोयला उत्पादन करती हैं।
खनन क्षेत्र में लगभग 38 वर्षों के लंबे कार्यकाल के दौरान सिन्हा ने एक कुशल खनन इंजीनियर व नेतृत्वकर्ता के रूप में कई मुकाम हासिल किए हैं। इन्हीं के नेतृत्व में एनसीएल ने वर्ष 2020 में 115 मिलियन टन से अधिक उत्पादन किया था। चालू वित्त वर्ष में भी 119 एमटी लक्ष्य के सापेक्ष एनसीएल ने अभी तक 82 एमटी उत्पादन किया है व विगत वर्ष की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 87.78 एमटी प्रेषण किया है।
सिन्हा के ही नेतृत्व में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक लगभग 14.5 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ लगभग 110 एमटी से ज्यादा कोयला उत्पादन तथा 21.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए 123 मिलियन टन से अधिक कोयला प्रेषण किया है।
अक्टूबर माह में देशव्यापी ऊर्जा संकट की खबरों के बीच में दोनों कंपनियों ने रोजाना लक्ष्य से काफी अधिक कोयले की आपूर्ति कर कोयला आधारित ऊर्जा संयंत्रों को सुचारु रूप से चलाने में मदद की।
सिन्हा के नेतृत्व में खनन क्षेत्र की भविष्य व वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एनसीएल में अनुसंधान एवं विकास केंद्र की शुरुआत की गयी है जहां पर हरित खनन तकनीकी, जलवायु परिवर्तन, अपशिष्ट प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ ईंधन व खनन के क्षेत्र में नवाचारों इत्यादि पर कार्य चल रहा है।
गौरतलब, है कि पूर्व में भी सिन्हा को कई ख्यातिलब्ध पुरस्कारों व सम्मानों से नवाजा जा चुका है जिनमें “इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा पीएसई एक्सिलेंस अवॉर्ड”, सेंटर फॉर एक्सिलेन्स इन प्रोजेक्ट मेनेजमेंट द्वारा सीईपीएम फेलोशिप , ‘सीएसआर टाइम्स-एडिटर्स चॉइस अवार्ड’, सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कार 2020-21, लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार इत्यादि प्रमुख हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।