राजधानी में हुई गैंगवार
राजधानी में हुई गैंगवारSocial Media

राजधानी में वर्चस्व कायम करने गैंगवार, चाकू चले,फायरिंग हुई, दो गंभीर

वर्चस्व कायम करने बीती रात दो बदमाशों के गिरोह में गैंगवार हुआ, अपराधी एक दूसरे को मारने जाल बिछाते रहे, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी में वर्चस्व कायम करने बीती रात दो बदमाशों के गिरोह में गैंगवार हो गई। इस बीच एक गिरोह के सरगना को गोली लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि उसका एक साथी चाकू लगने से घायल हुआ है। निशातपुरा पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। चाकू लगने से घायल फरियादी की शिकायत पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल की सूचना पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अली उर्फ बच्चा पुत्र अब्दुल वहीद उर्फ मुन्ने ऑटो और प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। वह तलैया इलाके का निगरानी बदमाश था। बीती रात उसके साथी फैसल अब्बास का निशातपुरा के बदमाश सलमान से विवाद हो गया था। सलमान ने अपने भाई दिलशाद, इरशाद व दोस्त दानिश माया और टिल्लू के साथ मिलकर फैसल की जमकर पिटाई कर दी थी। आरोपियों ने उसके पांच में चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया था। सलमान गांधी नगर में एक हत्या कांड कर चुका है। इस मामले में वह जमानत पर है, इसी के साथ वह निशातपुरा का निगरानी बदमाश है। वहीं अली बच्चा तलैया इलाके का निगरानी बदमाश है।

उसके खिलाफ भी हत्याकांड सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं। अली का गुर्गा फैसल अब्बास है, जिसका विवाद सलमान के गुर्गों से गुरुवार की बीती रात को हो गया था। पहले फैसल ने सलमान के साथियों को मामूली रूप से पीटा था। बाद में सलमान उसके भई तथा अन्य सथियों को बेरहमी से पीटने के बाद चाकू मारकर घायल कर दिया। यह बात अली को नागवार गुजरी,अली की करोंद इलाके में बैठक है और अच्छी धाग भी है। साथी पर हुए हमले का बदला देने अली सलमान की तलाश में जुटा था। इस बीच फैसल सलमान के खिलाफ निशातपुरा में प्रकरण दर्ज करा चुका था। हालांकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी।

अली के सिर में धंसी है गोली

वहीं अली को सलमान द्वारा रात दो बजे करीब घर लौटने की खबर मिली। अली उसे पीटने अपने एक दर्जन साथियों के साथ पहुुंचा था। इसी बीच सलमान गुपचुप तरीके से ऑटो से घर पहुंचा, जहां अली ने उसे घेरना चाहा और सलमान ने फायरिंग कर दी। इस समय सलमान के गुर्गे भी उसके साथ थे। गोली अली की गर्दन में घुसकर सिर में धंस गई है। चिरायु अस्पताल में अली वैंटीलेटर पर भती है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। इधर टीआई रुपेश दुबे का कहना है कि सलमान की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि उसके साथ वारदात के समय और कितने लोग थे। अली की ओर से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कि फैसल की और से मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है।

घर का इकलौता बेटा है अली

बताया जा रहा है कि अली आठ बहनों में अकलौता भाई है। उसके पिता प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। अली को अच्छे स्कूल में पढ़ाया गया लेकिन खराब संगत में आने के बाद उसे बदमाशी का जुनून सवार हो गया। अली आए दिन दोस्तों के विवादों में बोलता और झगड़े किया करता है।

राजधानी में हुई गैंगवार
Bhopal : महिलाओं व बच्चों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले तीन सगे भाई गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com