'गणेश विसर्जन' आज, राजधानी में घाटों पर की गई यह सुरक्षा व्यवस्था

भोपाल, मध्यप्रदेश। गणेश आज अनंत चतुदर्शी पर विदा हो जाएंगे, ऐसे में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था बदली है, भोपाल में विसर्जन की ये रहेंगी व्यवस्था।
'गणेश विसर्जन' आज
'गणेश विसर्जन' आजSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर गणपति की स्थापना की गई थी और अनंत चौदस के दिन गणपति का विसर्जन किया जाता है। ज्ञान और सद्बुद्धि के दाता गणेश आज अनंत चतुदर्शी पर विदा हो जाएंगे, ऐसे में मध्यप्रदेश की राजधानी में गणेश मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था भी बदली है, राजधानी में घाटों पर ये सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

भोपाल में आज गणेश मूर्ति विसर्जन:

बता दें कि शहर में कई छोटे-बड़े स्थानों पर पंडालों में गणेशजी विराजित किए गए हैं, वहीं घर-घर गणेश विराजित किए गए हैं। इनका रविवार को विसर्जन होगा। ऐसे में निगम मूर्तियों को घाटों तक ले जाने तक की व्यवस्था करेगा तो प्रशासनिक अधिकारी हर स्थिति पर नजर रखेंगे। वही पुलिस सुरक्षा भी कड़ी रहेंगी, कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली और निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने अधिकारियों को घाटों पर तैनात किया है।

पुराने हादसे, कोरोना को देखते हुए इस बार बदली विसर्जन व्यवस्था

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए पुराने हादसों और कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार विसर्जन व्यवस्था बदली है।

  • 15 स्थानों पर भक्तों से मूर्ति लेकर निगम करेगा सामूहिक विसर्जन

  • 22 गाड़ियों से घाटों पर ले जाई जाएगी मूर्तियां

  • बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए 10 लोग ही जा सकेंगे घाटों पर

  • जुलूस या चल समारोह नहीं निकाले जा सकेंगे

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, भवानी चौक, नादरा बस स्टैंड, 5 नंबर स्टॉप पेट्रोल पंप के पास शाहपुरा चौराहा झील, सर्व-धर्म चौराहा, आशिमा मॉल, अवधपुरी चौराहा, आनंद नगर चौराहा, अयोध्या बायपास मिनाल चौराहा, प्रभात चौराहा, बावड़ियाकलां पर निगम के स्टॉल लगेंगे।

घाटों पर ये सुरक्षा व्यवस्था :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति घाट आर्च ब्रिज, प्रेमपुरा घाट, सीहोर नाका, हथाईखेड़ा अनंतपुरा, शाहपुरा, ईंटखेड़ी, खटलापुरा, नरोन्हा सांकल और मालीखेड़ी घाटों पर विसर्जन होगा। वही राजधानी में घाटों पर क्रेन, गोताखोर, लाइफ जैकेट, फायर फाइटर आदि व्यवस्थाएं रहेंगी। ताकि डूबने या अन्य कोई हादसा होने पर तुरंत बचाया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com