Ganesh Visarjan 2023: नेताओं ने सभी को दी गणपति विसर्जन व अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
हाइलाइट्स :
इस साल 28 सितंबर के दिन मनाई जा रही है अनंत चतुर्दशी
अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति की मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है
नेताओं ने गणपति विसर्जन व अनंत चतुर्दशी की दी शुभकामनाएं
Ganesh Visarjan 2023: अनंत चतुर्दशी के दिन 'गणपति वप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ' इसी भावना के साथ गणपति की मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है। इस साल 28 सितंबर के दिन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) मनाई जा रही है, आज ना सिर्फ गणपति बप्पा का विसर्जन होता है बल्कि भगवान विष्णु की विशेष पूजा का भी विधान है, इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने गणपति विसर्जन व अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी है।
गणपति विसर्जन व अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- "ॐ अच्युताय नमः आप सभी को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं। अनंत स्वरूप भगवान श्री हरि विष्णु जी से यही प्रार्थना है कि मध्यप्रदेश प्रगति एवं विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श करे; हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि एवं ऋद्धि-सिद्धि के शुभ दीप प्रदीप्त हों, सबका मंगल एवं कल्याण हो, यही कामना करता हूँ।
आप सभी को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्णु एवं विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश सभी को सुख-समृद्धि, आरोग्यता व यश प्रदान करें, मेरी यही प्रार्थना है।
CM शिवराज
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- आप सभी को अनंत चतुर्दशी एवं गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं। विद्या, बुद्धि और समृद्धि के प्रदाता भगवान श्री गणेश जी और भगवान अनंत की असीम कृपा सभी पर सदा बनी रहे।
‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ’ सभी को अनंत चतुर्दशी की बधाई: कमलनाथ
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ’ सभी मध्य प्रदेश वासियों को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं... प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।