Ganesh Chaturthi 2023: श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में विराजे गणपति बप्पा
हाइलाइट्स :
एमपी में गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा
श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भाजपा कार्यालय में विराजे भगवान गणेश
भगवान गजानन की स्थापना कर उनका विधिवत पूजन हुआ
Ganesh Chaturthi 2023: एमपी में गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने आज सुबह भगवान गणेश की प्रतिमा ली और अपने घरों में स्थापित की। वही अब भाजपा कार्यालय में विराजे बप्पा...
भोपाल में भगवान गजानन की स्थापना
श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में प्रथमपूज्य भगवान गजानन की स्थापना कर उनका विधिवत पूजन हुआ। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यालय में विराजे भगवान गणेश:
बता दें, भारतीय जनतापार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने पार्टी नेताओं के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की। पार्टी के नए कार्यालय परिसर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के बाद आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।
भगवानदास सबनानी ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा-
इस अवसर पर भगवानदास सबनानी ने प्रदेशवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान गणेश सभी का मंगल करें और प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि लाएं।
इससे पहले सीएम हाउस में भगवान गणपति की स्थापना की गई है। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह और बेटों के साथ सुबह लगभग साढ़े दस बजे टीटी नगर स्थित प्लेटिनम प्लाजा स्थल पहुंचे और श्रद्धापूर्वक गजाजन की प्रतिमा लेकर आए। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज मुख्यमंत्री निवास में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।