मप्र में नए विश्वविद्यालय के लिए गांधी स्तंभ अनिवार्य होगा

मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने धर्मपाल स्मृति व्याख्यानमाला में कहा कि नये विश्वविद्यालय के लिये गाँधी स्तंभ स्थापित करना होगा अनिवार्य।
मप्र में नए विश्वविद्यालय के लिए गांधी स्तंभ अनिवार्य होगा
मप्र में नए विश्वविद्यालय के लिए गांधी स्तंभ अनिवार्य होगाSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में आयोजित धर्मपाल स्मृति व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि, विद्यार्थियों को मानवीय अवधारणा में पारंगत करने के लिये महात्मा गाँधी की विचारधारा से अवगत कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि, अब प्रदेश में किसी भी नए विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गाँधी स्तंभ स्थापित करना अनिवार्य होगा, तभी अनुमति दी जायेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी ने कहा कि शिक्षा और साहित्य से जुड़े हर व्यक्ति को गाँधी के विचार और उनकी मानवीय अवधारणा से अवगत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अंहिंसा, सद्भाव और समानता गाँधी जी के प्रमुख विचार थे। यही हमारे देश की विशेषता भी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि भावी पीढ़ी को गाँधी जी को जानना इसलिये जरूरी है क्योंकि उन्हीं के दिखाए मार्ग से हम अपने देश को सुरक्षित रख सकते हैं।

मंत्री पटवारी ने कहा कि, युवा वर्ग को गाँधी जी के इन विचारों से रू-ब-रू कराने के लिए हमने 1400 महाविद्यालयों में महात्मा गाँधी पर शोध के लिये गाँधी पीठ की स्थापना की है। बता दें, इस व्याख्यानमाला में ' गाँधी को कैसे समझें' विषय पर साहित्यकार नंद किशोर आचार्य और 'नागरिकता की समझ' विषय पर कानूनविद कनक तिवारी ने विचार व्यक्त किए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं. @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com