GAIL इंजीनियर का शव शिप्रा नदी से बरामद, मानसिक प्रताड़ना के चलते की थी आत्महत्या
हाइलाइट्स :
24 घंटे से विनोद शर्मा की तलाश कर रही थी पुलिस और SDRF की टीम।
बुधवार सुबह ही उनका शव बरामद हुआ है।
GAIL के डिप्टी जनरल मैनेजर मनीष प्रसाद पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप।
भोपाल, मध्यप्रदेश। इंदौर के गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के इंजीनियर विनोद शर्मा का शव पुलिस को शिप्रा नदी से मिल गया है। मंगलवार को शिप्रा नदी से पुलिस ने विनोद शर्मा की कार को बरामद किया था। उनकी कार में मिले सुसाइड लेटर के बाद परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई थी। विनोद शर्मा ने GAIL के डिप्टी जनरल मैनेजर मनीष प्रसाद पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था।
गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) में कार्यरत एक इंजीनियर सोमवार से लापता थे। मंगलवार को पुलिस ने शिप्रा नदी से उनकी कार को बरामद किया है। इस कार में एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। विनोद शर्मा ने सुसाइड नोट में GAIL के डिप्टी जनरल मैनैजर मनीष प्रसाद पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कार में मिले सुसाइड में लिखा है कि, मेरी मौत के लिए GAIL के डिप्टी जनरल मैनेजर मनीष प्रसाद ही जिम्मेदार हैं। मनीष प्रसाद ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। पुलिस और SDRF की टीम पिछले 24 घंटे से विनोद शर्मा की तलाश कर रही थी। बुधवार सुबह ही उनका शव बरामद हुआ है। उनके दो बच्चे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।