Rash Behari Bose Birth Anniversary
Rash Behari Bose Birth AnniversarySocial Media

महान स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस की जयंती पर देश-प्रदेश के नेताओं ने किया नमन

आज महान स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस (Rash Behari Bose) की जयंती है। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देश प्रदेश के कई नेताओं ने उन्हें नमन किया है।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज बुधवार 25 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस (Rash Behari Bose) की जयंती है। बता दें, आज के दिन रासबिहारी बोस का जन्म बंगाल में वर्धमान जिले में हुआ था। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) समेत देश प्रदेश के कई नेताओं ने उन्हें नमन किया है।

मां भारती के पैरों से पराधीनता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पण कर देने वाले महान क्रांतिकारी, Rash Behari Bose की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। आपके आदर्श जीवन और पुण्य विचारों के पवित्र प्रकाश में भावी पीढ़ियां राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित होती रहेंगी।

सीएम शिवराज ने कहा-

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट:

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर आज़ाद हिन्द फ़ौज के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद रास बिहारी बोस जी की जयंती पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज़ाद हिन्द फ़ौज के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद रासबिहारी बोस जी की जयंती पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। विदेशों में क्रांतिकारी शक्तियों को संगठित कर आजादी की अलख जगाने में उनका अहम योगदान हमेशा याद किया जाएगा।"

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट:

वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "श्री रासबिहारी बोसजी ने न केवल भारत में कई क्रान्तिकारी गतिविधियों का संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अपितु विदेश में रहकर भी वह भारत को स्वतन्त्रता दिलाने के प्रयास में आजीवन लगे रहे...सर्वप्रथम आज़ाद हिन्द फ़ौज के निर्माता श्री रासबिहारी बोस जी की जयंती पर सादर नमन।"

महान स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिशः नमन करता हूं। गदर क्रांति से लेकर आज़ाद हिंद फ़ौज के संगठन को गढ़ने में उनका योगदान स्वतंत्रता के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है। मातृभूमि के लिए उनका प्रेम व समर्पण देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा

मां भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी, 'आज़ाद हिन्द फ़ौज' के संगठनकर्ता रास बिहारी बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा

जे. पी. नड्डा ने कही यह बात:

वहीं, जे. पी. नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'गदर क्रान्ति' के सूत्रधार और भारत की आज़ादी के लिए 'आज़ाद हिन्द फ़ौज' का गठन करने वाले महान क्रान्तिकारी रास बिहारी बोस की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका महत्वपूर्ण योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक हैं।

बंगाल के वर्धमान जिले में हुआ था रास बिहारी बोस का जन्म:

बताते चलें कि रास बिहारी बोस का जन्म 25 मई, 1886 को बंगाल के वर्धमान जिले के सुभलदा गांव में हुआ था, उन्होंने चांदनगर से अपनी पढ़ाई की। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम, गदर आंदोलन और आजाद हिंद फौज के गठन में अहम भूमिका निभाई। स्कूल के दिनों से ही वह क्रांतिकारी गतिविधियों की ओर आकर्षित थे।

21 जनवरी 1945 को हुआ था रासबिहारी बोस का निधन:

रास बिहारी बोस देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, रासबिहारी बोस ने आजाद हिंद फौज के गठन में अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी कमान बाद में उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौंपी थी। वहीं, रासबिहारी बोस का निधन 21 जनवरी, 1945 को हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com