धोखाधड़ी का नया अंदाज-मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम पर कर रहे ठगी

उज्जैन, मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है और इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
दो आरोपियो को किया गिरफ्तारSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला हाल ही में सामने आया था। दरअसल इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

मिली जानकारी अनुसार उज्जैन जिले के तिरूपति गोल्ड कॉलोनी में रहने वाले भागीरथ बाथरी को उसकी डेढ़ साल की बालिका के सिर का इलाज कराना था। इसके लिए रोहित और सचिन ने उसे मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख रुपए दिलाने के एवज में उससे पांच लाख रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए आरोपी सांसद का पीए और पुलिस कर्मचारी बनकर धोखाधड़ी करते थे।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से जब भागीरथ को पंद्रह लाख रुपए की राशि नहीं मिली, तो उसने आरोपियों पर दबाव बनाया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने भागीरथ को सात लाख रुपए की मंजूरी का कागज दिया। लेकिन वह भी फर्जी था। भागीरथ ने अपने पांच लाख रुपए मांगे, तो आरोपियों ने उसे एक चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद भागीरथ ने इस मामले की शिकायत चिमनगंज थाने में करायी। विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों ने लगभग 20 लोगों को लोन दिलाने व नौकरी दिलाने के नाम पर भी धोखाधड़ी की है। पुलिस इस मामले में आगे पूछताछ कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com