राज एक्सप्रेस। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है। आज प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस केंद्र सरकार पर मदद न करने के आरोप लगा रही है वही राज्य सरकार केंद्र के नाम पर किसानों और प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि :
कांग्रेस पहले यह तय कर ले केंद्र से कितने पैसे मांगने हैं। प्रदेश के मुखिया CM कमलनाथ कुछ और कहते हैं, मुख्यसचिव कुछ और कहते हैं। मुख्यसचिव कहते हैं 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ, राजस्व मंत्री कहते हैं कि 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा कहते हैं कि 16 हजार करोड़ का नुकसान हुआ, तो क्या बाकी का पैसा सरकार प्रचार-प्रसार को जोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो हर साल की तरह इस साल भी पैसा देगी, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस ने कितना मुआवजा दिया। किसानों के साथ ऐसा भद्दा मजाक आज तक नहीं देखा गया जो कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता और किसान भाईयों को गुमराह करके कर रही है। राज्य सरकार ने किसी किसान को मुआवजा नहीं दिया। उनके पास किसानों को पैसे देने का बजट नहीं है लेकिन विधान परिषद बनाने के लिए बजट है, मिंटो हाल की पांच सितारा होटल जरूरी है। छिंदवाड़ा के अंदर लेजर लाइट जरूरी है और उस पर लगातार काम जारी है। मंत्रियों के निवासों पर करोड़ों खर्च हो रहे, लेकिन किसानों की कोई नहीं सुन रहा है ।
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की मंशा किसानों की मदद करने की है ही नहीं और केंद्र पर पैसे न देने का आरोप लगा रहे हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।