CM शिवराज सहित कई लोगों ने की प्रणब मुखर्जी के ठीक होने की कामना

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आते ही लोगों की दुआओं का तांता लग गया है। वहीं मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके ठीक होने की कामना की।
CM Shivraj wished for former President health from Corona
CM Shivraj wished for former President health from CoronaKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की जंग लड़ रही है। भारत में भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इस वायरस की चपेट में आने से बड़े से बड़ा नेता और अभिनेता भी नहीं बच सका है। हाल ही में अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आते ही लोगों की दुआओं का तांता लग गया है। वहीं मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके ठीक होने की कामना की।

पूर्व राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव :

दरअसल, दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉसिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बारे में उन्होंने सोमवार की दोपहर अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी।प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि,

"पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं।"

प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति

दुआओ का दौर शुरू :

प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस की रोपोर्ट सामन आने के बाद से ही उनके लिए दुआओं का तांता लग गया है। उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण लोगों को उनकी चिंता सता रही है। अब उनकी दुआओं का दौर शुरू होते ही मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई लोगों ने उनके ठीक होने की कामना की। आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी की उम्र 84 वर्ष है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि,

भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से उनके पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।

शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने की कामना :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ही ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने लिखा,

कृपया ध्यान रखें सर। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली मुख्यमंत्री

प्रणब मुखर्जी के ठीक होने की कामना :

प्रदेश प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्री के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस से जल्द दी ठीक होने की कामना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com