पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर चर्चा में, कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर कसा बड़ा तंज
MP News: एमपी में चुनाव के नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे है। अब मध्य प्रदेश में हनुमान भक्त को लेकर सियासत गरमाई हुई है, कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बड़ा तंज कसा है।
पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन चर्चा में
बता दें, एक बार फिर सिंधिया समर्थक व पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन चर्चा में हैं। हाल ही में पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है। इमरती देवी ने बयान देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है और कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर ये बड़ी बात कही है।
हनुमान भक्त हैं तभी तो उनकी सरकार गिरी: इमरती देवी
कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने तंज कसते हुए कहा- हनुमान भक्त हैं तभी तो उनकी बनी बनाई सरकार गिर गई। वहीं कई लोगों के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा- मैं भाजपा और सिंधिया जी के साथ हूँ, मुझे कोई ऑफर नहीं दे सकता मेरा ऑफर महाराज को जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को फर्जी बताने पर कहा है।
फिर उठाई डबरा को जिला बनाने की मांग:
इसके साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में इमरती देवी ने फिर डबरा को जिला बनाने का राग अलापा है। इमरती ने कहा- अपने क्षेत्र का विकास हर कोई चाहता है। डबरा जिला बनना चाहिए, मैंने मुख्यमंत्री से कहा है महाराज से भी मांग रखी है।
बैठक के बाद इमरती देवी ने कांग्रेस पर कसा तंज
जानकारी के मुताबिक, 2 दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए हुए थे और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इसी बैठक में शामिल होने इमरती देवी भी पहुंची थी, बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।