पूर्व CM नाथ ने सरकार से की मांग
पूर्व CM नाथ ने सरकार से की मांगSocial Media

पूर्व CM नाथ ने सरकार से की मांग, कहा- MP में पुरानी पेंशन प्रणाली को तत्काल लागू करे

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- मैं मांग करता हूं कि शिवराज सरकार भी प्रदेश के कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन प्रणाली को प्रदेश में तत्काल लागू करे।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में भी उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग, आज कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बयान देते हुए राज्य सरकार (MP Government) से मांग की है कि मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन प्रणाली को तत्काल लागू करे।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मैं मांग करता हूं कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी प्रदेश के कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन प्रणाली को प्रदेश में तत्काल लागू करे।

1 जून 2005 के पहले की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाये : कमलनाथ

आगे कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कर्मचारियों के हित में 1 जून 2005 के पहले की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाये, नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को काफी कम पेंशन की राशि मिल रही है, जिससे उनको जीवन यापन में काफ़ी मुश्किल आ रही है। कांग्रेस कर्मचारियों के साथ है और वो उनके हित के लिये हर लड़ाई लड़ेगी।

बताते चलें कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने का MP कांग्रेस ने स्वागत किया है। कमल नाथ ने ट्वीट कर राजस्थान सरकार के पेंशन बहाली के फैसले को ऐतिहासिक निर्णय कहा है। वहीं, कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।

इस मामले को लेकर कल ही कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की, वहीं, सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने सरकारी सेवा से जुड़े कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने संबंधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा का स्वागत किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com