भोपाल DEO के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
भोपाल DEO के खिलाफ निंदा प्रस्तावRE-Bhopal

भोपाल DEO के खिलाफ पहली बार जिला पंचायत में पारित किया निंदा प्रस्ताव

DEO Bhopal : जिला शिक्षा अधिकारी न लोगों के फोन उठाते है और ना ही लोगों से मिलते है, जिला पंचायत के निर्णयों का नहीं करते पालन
Published on

हाइलाइट्स :

  • डीईओ पर निर्णयों का पालन नहीं करने, फोन नहीं उठाने, लोगों से नहीं मिलने का आरोप

  • जिला पंचायत शिक्षा समिति की बैठक बुलाने के बाद भी डीईओ त्रिपाठी अनुपस्थित रहे।

  • कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीईओ कक्ष में तोड़फोड़ की थी।

Censure Motion Passed Against Bhopal DEO: भोपाल, मध्य प्रदेश । पहली बार भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी के खिलाफ जिला पंचायत में सर्वसम्मति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। डीईओ त्रिपाठी के खिलाफ जिला पंचायत के निर्णयों का पालन नहीं करने, फोन नहीं उठाने, लोगों से नहीं मिलने व कार्यालय में उपस्थित नहीं होने का आरोप है। शुक्रवार को डीईओ जिला पंचायत शिक्षा समिति की बैठक बुलाने के बाद ही वह अनुपस्थित रहे।

दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी की कार्य व्यवहार से अधिकांश लोग परेशान है। कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीईओ त्रिपाठी के व्यवहार से परेशान होकर उनके कक्ष का ताला तोड़कर तोड़-फोड़ की थी। इसके साथ ही इसी दफ्तर की एक महिला कर्मचारी ने डीईओ के खिलाफ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था। शुक्रवार को जिला पंचायत शिक्षा समिति की डीईओ त्रिपाठी ने ही बैठक आयोजित की। जिसमें त्रिपाठी नहीं पहुंचे।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति के सभापति मोहन जाट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने डीईओ त्रिपाठी द्वारा जिला पंचायत के सदस्यों एवं शिक्षा समिति के निर्णयों का पालन न होने के कारण सदस्यों में भारी रोष व्यक्त किया। जिला पंचायत के शिक्षा समिति के सभापति एवं सदस्यों ने बैठक में कहा कि डीईओ त्रिपाठी को क्षेत्र की समस्याओं के लिये फोन या मोबाईल लगाते है, लेकिन फोन रिसीव नहीं होता है।

सदस्यों ने कहा कि हम उनके कार्यालय जाते है तो भी वह वहां उपस्थित नही रहते हैं। इसलिए जिला पंचायत की शिक्षा समिति के सभापति एवं सदस्यों द्वारा निन्दा प्रस्ताव पारित किया जाता है। इस दौरान शिक्षा केंद्र डीपीसी डा. आरके यादव सहित उनके सभी सदस्य, सभापति व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का कोरम पूरा रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com