सभी कोरोना प्रोटोकोल का पालन करें और वैक्सीन जरूर लगवाएं : विश्वास सारंग
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) का बयान सामने आया है। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कोरोना समेत कई मुद्दों पर बयान जारी किये हैं। कोरोना को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि 24 घंटे में 9,603 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। लगातार कोरोना के केस तो बढ़ रहे हैं परंतु एक सुखद बात है कि हॉस्पिटलाइजेशन नहीं है। मुझे भी कोरोना हो गया था पर मैं होम आइसोलेशन में ही 7 दिनों में ठीक हो गया, हमारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त हैं।
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने लोगों से की ये अपील-
वही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकोल (Corona Protocol) का पालन करें और COVID-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन का सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है और लोगों की तबीयत ज्यादा खराब नहीं हो रही। यह हम सबके लिये संतोष की बात है। परंतु यह सुनिश्चित है कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिये तैयार है।
मंत्री सारंग ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना :
दिग्विजय सिंह द्वारा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के आगे धरना देने को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर निशाना साधा है। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह केवल सुर्खियों में रहने के लिये इस तरह की बातें करते हैं। अंदर की बात यह है कि खुद कमलनाथ (Kamal Nath) भी उन्हें मिलने के लिये समय नहीं देते।
वहीं, आगे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बयान देते हुए कहा कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) की सेंट्रल ज़ोन वाईस चांसलर की 02 दिवसीय ऑनलाइन मीट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर सभी को वर्चुअली संबोधित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।