MP में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात- अगले 24 घंटे में फिर आठ जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार
हाइलाइट्स-
मध्यप्रदेश में हो रही है जोरदार बारिश
कई जिलों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात
ऐसे में फिर राज्य के 8 जिलों में भारी वर्षा होने के आसार
इन स्थानों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है
MP Weather Heavy Rain: मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है ऐसे में कई जिलों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मध्यप्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हो रही झमाझम बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के आठ जिलों में अति भारी वर्षा होने के आसार हैं, इन स्थानों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें, मौसम सिस्टम के प्रभाव के चले पूर्वी मध्य प्रदेश सहित अनेक स्थानों पर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। महाकोशल अंचल में लगातार बारिश के चलते जबलपुर में स्थित बरगी डेम में जलस्तर बढ गया है। बीते 36 घंटों से हो रही मूसलाधार वर्षा ने बरगी बांध को लबालब कर दिया। बांध के जलस्तर में दो मीटर से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बढ़ते जलस्तर और बांध के जलभराव वाले क्षेत्रों में जलस्तर ऊपर उठने की वजह से बांध प्रबंधन ने बांध के गेटों को खोलने का निर्णय लिया, जिसके बाद कल रात आठ बजे बांध के 15 गेट 1.76 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं।
नर्मदा किनारे बसे जिलों के तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के नरसिंहपुर, पचमढ़ी, उमरिया, सिवनी, दतिया, खजुराहो, रीवा, जबलपुर, सागर, रायसेन, नौगांव, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, सतना, मलाजखंड, मंडला, शिवपुरी, बैतूल, शिवपुरी, बैतूल, भोपाल शहर, भोपाल , खंडवा, इंदौर, उज्जैन, सीधी, गुना और धार जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान वर्षा दर्ज की गई।
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून सिस्टम के प्रभाव के कारण प्रदेश के पन्ना, दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा और रायसेन जिले को रेड अलर्ट के रुप में रखा गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर दूसरे जिलों की तुलना में सबसे अधिक वर्षा होने की संभावना है। जबकि सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में कुछ स्थानों पर तेज वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं अति वर्षा की संभावना है।
इसी प्रकार राज्य की राजधानी भोपाल सहित बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, श्योपुर, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और गुना जिले में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। वहीं रीवा, ग्वालियर तथा चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक की स्थिति सामने आ सकती है।
वैज्ञानिकों ने बताया है कि रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर तथा चंबल संभागों के जिलों के अलावा बुरहानपुर और खंडवा जिले में अधिकांश स्थानों पर जबलपुर संभाग के जिले के अलावा खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर और शाजापुर जिले में अनेक स्थानों पर तथा रतलाम, उज्जैन, देवास और आगरमालवा जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा का अनुमान है। राजधानी भोपाल में आज भी आसमान मेघमय रहा, बीच में हल्की वर्षा हुई। अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल और इसके आसपास मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।