जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी नहीं हो पा रही है, लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर बवाल मचा हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक अब जबलपुर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत हो गई।
ऑक्सीजन समाप्त होने से पांच मरीजों की हुई मौत :
बता दें कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से 5 कोविड मरीजों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन समाप्त होने से उखरी रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में पांच मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, मरीजों की असमय मौत से आक्रोशित स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया, वहीं हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
मौतों और डॉक्टर स्टाफ के भागने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए :
बताया जा रहा है कि गैलेक्सी हॉस्पिटल में घटना की रात कोरोना वायरस से संक्रमित वह संदिग्ध 65 मरीजों का उपचार किया जा रहा था, रात में ऑक्सीजन की कमी होने से 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया, इसके बाद मौतों और डॉक्टर स्टाफ के भागने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और वे हंगामा करने लगे। मिली जानकारी केे अनुसार मृतकोंं मेें अमित कुमार शर्मा, गोमती रॉय, आनंद शर्मा, देवेंद्र कुमार, विमला तिवारी शामिल हैं।
कमलनाथ ने कहा- जबलपुर से दुःखद खबर
मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतें पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा, कमलनाथ ने कहा जबलपुर से दुःखद खबर- ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोरोना मरीजों की मौत। “शवराज की विफल सरकार”
इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।