शाजापुर में पहले प्रेमिका के पिता को गोली मारी, फेसबुक पर लिखा- 'प्यार में धोखा इसलिए ठोका' फिर कर ली खुदकुशी
शाजापुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला के मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा गांव में बीते दिन रविवार (Sunday) देर रात एक बजे के लगभग घर में घुसकर प्रेमिका तथा उसके पिता को गोली मारने वाले आरोपी आरक्षक ने वारदात के बाद आत्महत्या कर ली है। सोमवार सुबह उसका शव रेल पटरी पर पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाजापुर जिले के बेरछा में एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा- "प्यार में धोखा इसलिए ठोका, वह भी उसको नहीं, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वह कभी भूल नहीं पाएगी।" बता दें, प्रेमी द्वारा की गई फायरिंग में युवती भी घायल हो गई। उधर सुबह रेलवे पटरी पर आरोपित का शव बरामद हुआ है, प्रेमिका के परिवार पर गोलियां चलाने के बाद उसने खुदकुशी कर ली।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। मामूली चोट आने की वजह से भाई का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
ये है पूरा मामला:
बता दें कि, यह मामला शाजापुर के बेरछा इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल सुभाष खराड़ी का बेरछा में रहने वाली एक युवती के साथ अफेयर था। जब इस बात की भनक युवती के घर वालों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और उसकी शादी कहीं और तय कर दी। दरअसल, युवती मुस्लिम थी और आरोपी कांस्टेबल हिंदू। प्रेमिका की शादी की भनक जब कांस्टेबल को पता चली, तो वह नाराज हो गया।
बदला लेने की चाह में वह रविवार देर रात युवती के घर में आ गया, घर का दरवाजा बंद था। इसलिए कांस्टेबल सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते युवती के घर की पहली मंजिल में घुस गया। उसने वहां फायरिंग शुरू कर दी, वह काफी गुस्से में था। शोर सुनकर घर वाले अपने कमरों से बाहर निकलेजैसे ही कांस्टेबल ने प्रेमिका को देखा उसने उस पर गोली चला दी। इससे प्रेमिका गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी. बीच बचाव करने आए प्रेमिका के पिता पर भी कांस्टेबल ने फायर किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब युवती का भाई भी इस दौरान घायल हो गया। अपने काम को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
बता दें कि, आरोपी सुभाष खराड़ी आरक्षक था और देवास जिले में पदस्थ था। उसके पिता पुलिस सब इंस्पेक्टर थे और पुलिस में नौकरी के दौरान उनकी मौत होने पर बेटे को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। रविवार शाम 5 बजे तक उसने ड्यूटी की थी। उसका एक भाई होमगार्ड विभाग में आगर जिले में पदस्थ है और देवास में अपनी मां के साथ रहता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।