श्रीरामचंद्र वनगमन पथ न्यास की पहली बैठक
श्रीरामचंद्र वनगमन पथ न्यास की पहली बैठकSocial Media

चित्रकूट में हुई श्रीरामचंद्र वनगमन पथ न्यास की पहली बैठक, CM ने दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

मध्यप्रदेश: आज चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ "श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास" की प्रथम बैठक हुई।
Published on

हाइलाइट्स :

  • चित्रकूट में राम वन गमन पथ की पहली बैठक

  • इस बैठक में CM मोहन यादव ने दिए निर्देश

मध्यप्रदेश। आज महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ "श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास" की प्रथम बैठक हुई, इस बैठक में मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कई कार्यों को लेकर चर्चा-

"श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास" की प्रथम बैठक में भगवान राम के वन गमन से जुड़े जिलों में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- MP में जहां से भगवान राम गुजरे हैं, वे स्थान सड़क मार्ग से जुड़ेंगे।

इससे पहले सीएम सतना में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' अंतर्गत कार्यक्रम में शामिल हुए थे और कहा था कि परमात्मा ने सतना जिला और चित्रकूट की धरती के इस हिस्से को कुछ विशेष ही आशीर्वाद दिया जहां नील कमल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपना 11 वर्ष से अधिक का समय बिताया।

श्रीरामचंद्र वनगमन पथ न्यास की पहली बैठक
सतना जिले में आयोजित कार्यक्रम में सीएम यादव ने की सहभागिता, कई विकासकार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com