भोपाल में खुलने जा रहा है देश का पहला ई-वेस्ट क्लीनिक, तीन महीने होगा ट्रायल

भोपाल, मध्यप्रदेश : देश की पहली ई-वेस्ट क्लीनिक भोपाल में बनने जा रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल और नगर निगम भोपाल के बीच इस प्रोजेट को लेकर सहमति बन गई है।
भोपाल में खुलेगा  देश का पहला ई-वेस्ट क्लीनिक
भोपाल में खुलेगा देश का पहला ई-वेस्ट क्लीनिकPriyanka Yadav
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश की पहली ई-वेस्ट क्लीनिक भोपाल में बनने जा रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल और नगर निगम भोपाल के बीच इस प्रोजेट को लेकर सहमति बन गई है। शुक्रवार को सीपीसीबी के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने नगर निगम के ट्रांसफर स्टेशन सहित मटेरियल रिकवरी सेंटर और भानपुर खंती स्थित प्लास्टिक रिकवरी सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद निगम आयुक्त बी विजय दत्ता के साथ सीपीसीबी के अधिकारियों ने चर्चा की। इस दौरान दोनों के बीच एमओयू साईन हुआ।

जिसके तहत भोपाल में ही ई-वेस्ट क्लीनिक खोलने पर सहमति बनी तीन महीने पायलट प्रोजेक्ट के तहत ट्रायल होगा। शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली के दल में डायरेक्टर विनोद कुमार बाबू डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर आनंद कुमार ने तकनीकी जानकारियां लेते हुए नगर निगम के ट्रांसफर स्टेशन सहित मटेरियल रिकवरी सेंटर और भानपुर खंती स्थित प्लास्टिक रिकवरी सेंटर का जायजा लिया। इसके बाद यह दल नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता से मिलने निगम कार्यालय पहुंचा, जहां निगम अधिकारियों के साथ हुई लंबी चर्चा हुई।

यह प्रोजेट अपशिष्ट प्रबंधन नीति के तहत होगा-

सीपीसीबी अधिकारियों ने कहा कि हम देश का पहला ई-वेस्ट क्लीनिक भोपाल में खोलने जा रहे हैं। जिसके तहत शहर से निकलने वाले ई-वेस्ट का वैज्ञानिक निष्पादन होगा और इसके एकत्रीकरण से लेकर लोगों में जागरुकता के लिए निगम सहयोग करेगा। यह प्रोजेट अपशिष्ट प्रबंधन नीति सन 2016 के तहत होगा। सन 2012 में नगर निगम ने शहर में 5 स्थानों पर ई- वेस्ट कलेक्शन सेंटर शुरू किए थे, लेकिन यह कुछ ही समय में बंद हो गए।

सीपीसीबी अधिकारियों ने बताया कि-

पहले तीन महीने इस पूरे प्रोजेट पर पायलट प्रोजेट की तर्ज पर काम किया जाएगा। इसके बाद पूरे इंडिया में इसी तरह के क्लीनिक खोले जाएंगे। निगम अधिकारियों और सीपीसीबी अधिकारियों के बीच हुई चर्चा के दौरान निगम अधिकारियों ने बताया कि ई-वेस्ट कलेक्शन के लिए अभी तक भोपाल में कोई सेंटर नहीं है। भविष्य की प्लानिंग को देखते हुए इसकी सम्भावनाएं भोपाल में अधिक हैं। इस पर सीपीसीबी अधिकारियों ने भी कहा कि वर्तमान में इसकी सम्भावना अधिक है, इसलिए हम भी चाहते हैं कि देश का पहला शहर भोपाल होगा, जहां साइंटिफिक तरीके से ई-वेस्ट का निष्पादन किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com