भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अब एक नए Delta Plus Variant ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, बता दें कि मध्यप्रदेश में संक्रमण की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद अब कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) का मामला मिलने से चिंता बढ़ गई है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस का पहला मामला सामने आया है।
राजधानी भोपाल में कोरोना का मिला नया वैरिएंट केस :
मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से जहां राहत की शुरुआत ही हुई थी। वहीं, अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का नया वेरिएंट केस मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के बड़खेड़ा पठानी निवासी 65 वर्षीय महिला में वैरिएंट मिला है। बता दें कि गांधी मेडिकल कालेज भोपाल से इस महीने 15 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें से मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक सैंपल में Delta Plus Variant मिला है।
भोपाल एम्स के निदेशक डॉक्टर का कहना
बताते चलें कि यह दूसरी लहर में आंतक मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट का ही बदला स्वरूप है, भोपाल एम्स के निदेशक डॉक्टर का कहना है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के देश में अभी बहुत कम मामले सामने आए हैं, लेकिन संक्रमण बढ़ने में देर नहीं लगती। इस पर मोनोक्लोनल एंटीबाडी का भी फायदा नहीं होता, हो सकता है, वैक्सीन का असर भी न हो। डेल्टा वैरिएंट तो फरवरी में ही मिल गया था, लेकिन डेल्टा प्लस अभी एम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग में नहीं मिला है।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि शहर में कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस मिला है। संक्रमित महिला कोरोना वैक्सिनेटेड है। उसे निगरानी में रखा गया है। उसकी हालत ठीक है। सैंपल को एनसीडीसी और हायर रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेजा है। वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सरकार लगातार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सचेत है, लगातार हो रही जांच से कोरोना डेल्टा प्लस का केस पकड़ में आया है। प्रदेश की राजधानी में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने के बाद सरकार सतर्क हो गई है, डेल्टा प्लस वैरिएंट केस में कांटैक्ट ट्रेसिंग व सघन जांच के आदेश दिए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।