इंदौर में भयावह अग्निकांड हादसे में 7 लोगों की मौत
इंदौर में भयावह अग्निकांड हादसे में 7 लोगों की मौतSocial Media

इंदौर में भयावह अग्निकांड हादसे में 7 लोगों की मौत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

इंदौर, मध्यप्रदेश : एमपी के इंदौर में भीषण अग्निकांड हो गया हैं, यहां दो मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक बार फिर एमपी में भयानक आग ने मचाया तहलका! हाल में ही एक और ऐसा ही ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। इंदौर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई हैं।

इंदौर में भीषण अग्निकांड :

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर में बीती रात करीब 3:30 बजे भीषण अग्निकांड हो गया, यहां दो मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में ईश्वरसिंह सिसौदिया, नीतू सिसौदिया, आशीष, गौरव, आकांक्षा शामिल हैं। मरने वालों में 40 और 45 वर्ष के दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

हमें रात करीब तीन बजे सूचना मिली कि विजय नगर की स्वर्णबाग कालोनी में दो मंजिला भवन में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद तुरंत टीम रवाना हो गई। यहां आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी

फायर ब्रिगेडकर्मी के अनुसार-

घटनास्थल को किया सील :

दो मंजिला बिल्डिंग में आग से सात लोगों की मौत की घटना के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। बिल्डिंग में रहने वाले सभी किराएदार थे। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आग कैसे लगी। पुलिस के मुताबिक, बचाव दल ने कई लोगों को इस अग्निकांड से रेस्क्यू भी किया है। कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से भी कूदे। इन्हें चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, आग के धुएं की वजह से लोगों ने नींद में ही दम तोड़ दिया। रेस्क्यू टीम जब तक वहां पहुंचती कई लोगों की मौत हो चुकी थी।

यह कॉलोनी पूरी तरह से अवैध है, इमारत में किराएदार रह रहे थे। इंजीनियर की टीम मौके पर है और आग लगने की वजह पता लगा रही है। पुलिस मकान मालिक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर रही है। प्रथम दृष्टया षड्यंत्र नहीं लग रहा है लेकिन इस पहलू को नकारा नहीं जा सकता।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह
पीएम मोदी, सीएम शिवराज समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर जताया शोक

पीएम मोदी में इंदौर में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु पर जताया शोक

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ अग्निकांड अत्यंत दुखद है। इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया शोक :

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- "इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं"

मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 4-4 लाख रुपए: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि, इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

वीडी शर्मा ने इंदौर में 7 लोगों के जिंदा जलने की घटना पर जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में भीषण आग में सात लोगों के जिंदा जलने की घटना हृदय विदारक है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर में दुःखद हादसा, इंदौर के विजय नगर स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी की एक मल्टी में आग लगने से 8 लोगों की मौत की दुःखद खबर है। कांग्रेस परिवार इस हृदय विदारक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

आज के बुलेटिन :

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com