इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में आगजनी की घटनाएं लगातार तहलका मचा रही हैं, अब प्रदेश के इंदौर से आगजनी का ताजा मामला सामने आया है, शहर के पाटनीपुरा में दो इलेक्ट्रिक शॉप में आग लग गई है। पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद लपटों ने दूसरी दुकान को भी चपेट में ले लिया।
जानिए कैसे लगी भीषण आग :
घटना मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के पाटनीपुरा की है, पाटनीपुरा में बुधवार को दो इलेक्ट्रिक शॉप धू-धू कर जल उठीं, संकरी गली होने पर दमकलकर्मी दुकान के पीछे वाले रास्ते से आग बुझाने पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस के अनुसार- फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि पाटनीपुरा चौराहे स्थित साहू इलेक्ट्रिक दुकान के ऊपरी फ्लोर पर आग लग गयी है। मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया, तब तक आग ने नजदीक की पूजा इलेक्ट्रिक की दुकान को भी चपेट में ले लिया।
दो दमकलकर्मी समेत एक स्थानीय झुलस गया :
मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में दो दमकलकर्मी लोकेंद्र व अविनाश घायल हुए हैं। एक स्थानीय निवासी गणेश गणपति भी इस ब्लास्ट की चपेट में आने से झुलस गया। तीनों को एमवाय ले जाया गया। दमकलकर्मियों ने बताया- आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
बताते चलें कि, देश-प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं से कुछ अनहोनी की खबर सामने आ ही रही हैं। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के इंदौर से आग की खबर आए थी, इंदौर बायपास पर चलती लक्जरी कार लैंड रोवर में अचानक आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले कार पूरी तरह जल गई थी वहीं, ड्राइवर ने गाड़ी से निकलकर जान बचाई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, उठने लगीं आग की लपटें
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।