मध्य प्रदेश में देवास के करीब शंकरगढ़ पहाड़ी पर बनेगी Film City
मध्य प्रदेश में देवास के करीब शंकरगढ़ पहाड़ी पर बनेगी Film CitySocial Media

मध्य प्रदेश में देवास के करीब शंकरगढ़ पहाड़ी पर बनेगी Film City, बैठक में लिया फैसला

खबर है कि, मध्य प्रदेश में देवास के करीब शंकरगढ़ पहाड़ियों पर फिल्म सिटी (Film City) का निर्माण किया जाएगा। फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर 150 करोड़ का प्रस्‍ताव आया है।
Published on

देवास, मध्य प्रदेश। फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार मनोरंजन उद्योग का विकास कर रही है। इसी बीच खबर है कि, मध्य प्रदेश में देवास जिले में पहाड़ियों पर फिल्म सिटी (Film City) का निर्माण किया जा जाएगा। खबर है कि, मध्य प्रदेश में देवास के सिक्सलेन बाइपास के करीब शंकरगढ़ के प्राकृतिक नजारों से भरपूर पहाड़ियों पर फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर 150 करोड़ का प्रस्‍ताव आया है। नियमों के अनुसार, जब भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव आता है, तो संबंधित विभाग द्वारा ही प्रक्रिया की जाती है।

बैठक में लिया गया फैसला:

बता दें, मध्यप्रदेश के देवास के नजदीक शंकरगढ़ की पहाड़ी को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस सिलसिले में बीते दिन बुधवार को उद्योग विभाग भोपाल के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) देवास आए। उन्होंने विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। इसके साथ ही उनके सामने टेलीफिल्म कंपनी ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, देवास के शंकरगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की योजना साकार हो जाती है, तो यह सिर्फ देवास की प्रतिभाओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कालाकारों और विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। देवास का नाम भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर होगा। प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के साथ बैठक में रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स मुंबई की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि, वे पहले फेज में 150 करोड़ का निवेश करना चाहते हैं।

बता दें कि, देवास के पास स्थित शंकरगढ़ की पहाड़ी काफी ऊंचाई पर है। यहां पर्वतीय श्रृंखला भी है। ऐसे में यहां बारिश और अन्य दिनों में बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। ये पहाड़ सिक्सलेन और इंदौर-भोपाल हाईवे पर मौजूद है। शंकरगढ़ की पहाड़ी की दूरी इंदौर एयरपोर्ट से मात्र 45 मिनट में तय की जा सकती है। वही देवास रेलवे स्टेशन से फिल्म सिटी पहुंचने में मात्र 15 मिनट का समय लगेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com