महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान, भस्मारती में हुई शामिल
उज्जैन, मध्य प्रदेश। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज बुधवार सुबह भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची, जहां उन्होंने ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन किए। सारा अली खान ने भस्म आरती और भोग आरती में भी शामिल हुईं। इस दौरान सारा अली खान ने दो घंटे का वक्त महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में बिताया।
बता दें कि, अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' की रिलीज से पहले सारा अली खान उज्जैन पहुंचीं और सुबह बाबा महाकाल के दर्शन किए। वह भस्म आरती में भी शामिल हुईं। भस्म आरती में सारा अली खान परंपरागत वेशभूषा में पहुंची। इस दौरान सारा पूरी तरह भक्ति में डूबी दिखाई दीं। उन्होंने नंदीहाल में बैठकर 'ओम नमः शिवाय' का जप किया। इसके बाद उन्होंने नंदीहाल में शीश झुकाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। गौरतलब है कि, महिलाओं को साड़ी में ही भस्मारती में आना होता है। इस दौरान उन्हें नंदीहाल में बैठने की अनुमति भी मिल जाती है।
इसके बाद वह सुबह सात बजे की आरती में भी शामिल हुईं। सारा अली खान बाबा महाकाल की बड़ी भक्त हैं और इससे पहले कई बार वह यहां आ चुकीं हैं। वह यहां पर पूरे दिन में होने वाली लगभग सभी आरतियों में शामिल हो चुकी हैं। वह केदारनाथ ज्यातिर्लिंग के भी कई बार दर्शन कर चुकीं हैं।
वहीं, अगर सारा अली खान के फिल्मों की बात करे, तो उनकी आने वाली फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' की अधिकतर शूटिंग इंदौर और उसके आस-पास की लोकेशंस पर की गई हैं। इस दौरान भी सारा अली खान और विक्की कौशल करीब तीन महीनों तक शहर में रहे थे। सारा इस दौरान भी अपनी मां अमृता सिंह के साथ व कई बार अकेले भी महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंची थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।