सिमरोल घाट में वीभत्स हादसा: दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, दो जलकर मरे
महू, इंदौर : एमपी में हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच फिर एक हादसे की खबर एमपी से सामने आई है। सिमरोल थाना क्षेत्र में एक वीभत्स हादसा हुआ है। सिमरोल घाट में दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद भीषण आग लग गई है। आग लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में ड्राइवर और क्लीनर की मौत :
देर रात सिमरोल घाट में हुई वीभत्स दुर्घटना में एक ट्रक के दूसरे ट्रक में टक्कर लगने से आग लगी है। जिससे चालक व क्लीनर जलकर खाक हो गए। खबर है कि केमीकल से भरे ट्रक के ब्रेक फ़ैल होने पर वो केले से भरे दूसरे ट्रक से जा भिड़ा जिससे आग लग गई और ट्रक में बैठे चालक परिचालक ट्रक सहित जलकर खाक हो गए।
उक्त जानकारी महू से गए फायर ब्रिगेड के कर्मियों से हुई बातचीत से पता चली। उनके अनुसार रात ढाई बजे आग लगने की सूचना मिलते ही छावनी परिषद का फायर ब्रिगेड सिमरोल के लिये रवाना हुआ। यहां पर ट्रक में भीषण आग लगी हुई थी, जबकि दूसरे ट्रक का सारा केमीकल सामान बिखरा पड़ा था। इस ट्रक का नम्बर रहा जबकि दूसरे ट्रक का नम्बर भी जलकर नष्ट हो गया। आग जबरदस्त लगी हुई थी जिसे बुझाने इंदौर का एक फायर ब्रिगेड भी पहुंचा था, जबकि महू के फायर ब्रिगेड ने दो चक्कर लगाकर सुबह भी आग बुझाने का काम किया।
बता दें, सिमरोल थाना क्षेत्र में हादसे बढ़ रहे है। बीते दिनों ही यहां इंदौर से खंडवा जा रही यात्रियों से भरी बस संतुलन खोने के बाद 50 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इसके बाद सिमरोल थाना क्षेत्र में ही फिर एक हादसा हुआ था। यहां तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से कई यात्री घायल हो गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।