राज एक्स्प्रेस। हैदराबाद के बीएचईएल में कार्यरत 33 साल की महिला अकाउंटेंट ने सहयोगी कर्मचारियों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर गुरूवार को आत्महत्या कर ली। मृत युवती नेहा चौकसे भोपाल की रहने वाली थीं। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें एक शीर्ष अधिकारी और छह अन्य सहयोगियों पर संगीन आरोप लगाए हैं।
नेहा ने सुसाइड नोट में बीएचईएल के डीजीएम रैंक के अफसर और उसके साथियों द्वारा प्रताड़ित करने, फोन हैक किए जाने, उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
आत्महत्या से पहले युवती , साथी कर्मचारियों की हरकतों के बारे में पहले भी कई जगह शिकायत कर चुकी थीं। यहाँ तक की तेलंगाना पुलिस में फोन हैक होने की शिकायत भी दर्ज करा चुकी थी।
भोपाल बीएचईएल कर्मचारी भी कर रहे थे प्रताड़ित
नेहा द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट से पता चला कि भोपाल बीएचईएल के फाइनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी नीलिमा, रूचिता, स्वाति और नेहा ने उसे मानसिक प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं नेहा का हैदराबाद तबादला होने के बाद भी निम्न लोगों ने उसकी छवि को वहां भी धूमिल करने की कोशिश की।
डीजीएम पर फोन हैक करने का आरोप
मृत युवती ने सुसाइड नोट में लिखा की हैदराबाद बीएचईएल के डीजीएम फाइनेंस आर्थर किशोर कुमार ने उसे पिछले दो महीने में काफी प्रताड़ित किया। आर्थर ने युवती का फोन हैक कर लिया। सुसाइड नोट में आर्थर किशोर कुमार के अलावा मोहनलाल सोनी, तीरथभासी स्वेन, सीताराम पेंटाकोटा और महेश कुमार के नामों का भी जिक्र है।
पुलिस इंस्पेक्टर वेंकटेश शमाला ने बताया कि नेहा ने खुद को कमरे में बंद कर करीब 10.30 बजे फांसी लगा ली। घरवालों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो नेहा को उस अवस्था में देखकर उनके होश उड़ गए। वहीं इस मामले में पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भेल के उप-महाप्रबंधक (Finance)और छह अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।