भोपाल, मध्य प्रदेश। आज बुधवार 9 मार्च को विधानसभा में मध्य प्रदेश सरकार ने 2022-23 का बजट पेश किया। इस दौरान कई घोषणाएं की गईं। मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे जनता को गुमराह करने वाला और फिर से धोखा देने वाला बजट बताया है।
कमलनाथ ने कही यह बात:
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा आज पेश बजट सिर्फ झूठ और गुमराह का पुलिंदा है , यह जनता को धोखा देने वाला बजट है, इसमें सिर्फ़ काग़ज़ी प्रावधान किये गये है, आगामी चुनावो को देखते हुए एक बार फिर झूठे सपने दिखाए गए हैं।"
कमलनाथ ने कहा कि, "पिछले बजट के प्रावधानों का कितना उपयोग व क्रियान्वयन हुआ, उस पर कोई बात नहीं। कितने लोगों को रोज़गार दिया, उस पर कोई बात नही। आज किसान सबसे ज़्यादा परेशान, किसानों के लिए क्या किया, उस पर कोई बात नहीं। खाद-बीज के संकट को दूर करने के लिये क्या किया, उस पर कोई बात नही।"
महंगाई से राहत देने के कोई इंतजाम नहीं:
कमलनाथ ने महंगाई पर बात करते हुए कहा कि, "किसान कल्याण के पिछले अधूरे आँकड़ो को एक बार शामिल कर झूठे सपने दिखाने का कामकिया गया है। महंगाई से राहत देने के कोई इंतजाम नहीं। जनता पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम करों में राहत की मांग कर रही थी, लेकिन कोई राहत नहीं।"
उन्होंने कहा, "जहाँ प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 30 लाख को पार कर चुका है , वही रोजगार प्रदान करने को लेकर इस बजट में कोई ठोस कार्ययोजना व प्रावधान नहीं।प्रदेश की 85 % ओबीसी - एससी-एसटी वर्ग की आबादी के युवाओं को रोज़गार देने के लिये मात्र 150 करोड़ का प्रावधान..?"
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लेकर कही यह बात:
कमलनाथ ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर कहा, "कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे थे, उस पर कोई निर्णय नहीं। एक तरफ प्रदेश में प्रदेश में उद्योग बंद होते जा रहे हैं, पलायन करते जा रहे हैं और दूसरी तरफ़ फिर झूठे सपने दिखाते हुए नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का दावा किया गया है।"
फिर शिक्षकों की भर्ती के झूठे सपने दिखाये गये है:
उन्होंने कहा कि, "प्रदेश में हज़ारों स्कूलों में कई वर्षों से शिक्षक नही और एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती के झूठे सपने दिखाये गये है…जबकि पिछले बजट में शिक्षकों की भर्ती के जो वादे लिये गये थे , वो आज तक अधूरे है।"
इस बजट में किसी भी वर्ग के लिये कुछ नहीं: कमलनाथ
उन्होंने कहा कि, इस बजट में किसी भी वर्ग के लिये कुछ नहीं। शिवराज सरकार में दूध और खाने का तेल महंगा और शराब सस्ती, यही बजट का असली निचोड़ है। इस बजट से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस बजट से प्रदेश की जनता को निराशा हुई है और वो एक बार फिर ठगी गयी है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।