भोपाल, मध्यप्रदेश। मशहूर शायर 'मुनव्वर राणा' हमेशा अपनी शायरी और बयानों की वजह से विवादों और सुर्खियों में रहते हैं, अब एक बार फिर 'मुनव्वर राणा' ने ऐसा ट्वीट किया है जिसकी वजह से बवाल मच गया है, बता दें कि मशहूर शायर 'मुनव्वर राणा' ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'संसद को गिराकर वहां कुछ खेत बना दो'। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के इस विवादित ट्वीट पर जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया और बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे संसद की पुरानी इमारत को गिराकर खेत बनाने की बात कह रहे थे।
आपको बताते चलें कि मशहूर शायर 'मुनव्वर राणा' इससे पहले फ्रांस में हुए हमले पर भी अपने बयान की वजह से वह विवादों में रहे थे, मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने फ्रांस में कार्टून बनाने पर हो रही हत्याओं पर बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि अगर कोई हमारी मां का या हमारे बाप का ऐसा कार्टून बना दें तो हम तो उसे मार देंगे। उस वक्त भी विवाद बढ़ने पर कहा था कि उन्होंने कभी हत्याओं को सही नहीं कहा था।
मशहूर शायर 'मुनव्वर राणा' के बयान भड़के मिश्रा
इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी नाराजगी जताई है, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि शायर मुनव्वर राणा आजकल जिस तरह की गैर जिम्मेदाराना बातें कर रहे हैं, उससे लगता है कि अब उम्र का असर हो चला है। लेकिन सरकार अब इस बात पर भी गंभीरता से विचार करेगी कि समाज में जहर घोलने का निरंतर प्रयास करने वाले तत्वों के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है।
इस बीच ही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि कोरोना पेंडमिक का सफलतापूर्वक सामना करने के बाद अब दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री और सभी वैज्ञानिकों को बधाई। वैक्सीन के बारे में भ्रम के जरिए डर फैलाने का प्रयास कर विपक्ष देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का शर्मनाक प्रयास कर रहा है।
वहीं पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर मिश्रा ने बोला हमला, मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की सीता माता पर अभद्र टिप्पणी बहुसंख्यक हिंदू समाज का अपमान है। ममता की पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करती आई है। अब ताड़का के पक्ष का व्यक्ति तो ऐसी ही टिप्पणी करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।