Bhind में पकड़ा गया नकली दूध का कारोबार, डेयरी संचालक के खिलाफ केस दर्ज

Bhind, Madhya Pradesh: प्रदेशभर में मिलावट खोरी का धंधा तेजी से चल रहा है, भिंड में पुलिस ने नकली दूध का कारोबार पकड़ा गया है।
Bhind में पकड़ा गया नकली दूध का कारोबार
Bhind में पकड़ा गया नकली दूध का कारोबारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भिंड, मध्यप्रदेश। सरकार के इतने सख्त रवैया के बावजूद प्रदेशभर में मिलावट खोरी का धंधा तेजी से चल रहा है, अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के भिंड से सामने आया है, बता दें कि पुलिस ने भिंड में नकली दूध का कारोबार पकड़ा और मौके से दूध बनाने की सामग्री और अन्य सामान जब्त किया गया है।

घर में खोल ली नकली दूध-घी की फैक्ट्री :

बता दें कि मध्यप्रदेश के भिंड में रिफाइंड, पाम ऑइल, लिक्विड डिटर्जेंट से घर में नकली दूध बनाया जा रहा था, इसकी जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग और पुलिस अफसरों ने यहां छापा मारा, डेयरी संचालक घर में ही एक कमरे में नकली दूध और घी बना रहा था तभी अफसर पहुंचे तो भागने लगा संचालक, पुलिस ने दबोचा।

बताते चलें कि, पुलिस को दूध का नकली कारोबार होने की सूचना थी, शुक्रवार शाम इंस्‍पेक्‍टर और पावई थाना प्रभारी मनीराम का पुरा स्थित दिनेश बघेल के घर पहुंंचे, जब वे घर अंदर पहुंचे, तो दूध डेयरी का कारोबार कमरे में संचालित होते हुए मिला। यहां बड़ी मात्रा में स्किम्‍ड मिल्‍क, पाम ऑइल, लिक्विड डिटर्जेंट जैसे केमिकल युक्त पदार्थ मिले। इसी कमरे में घी की चार टीन जब्‍त कीं।

डेयरी संचालक के खिलाफ केस दर्ज

इस कार्रवाई के बीच डेयरी संचालक दिनेश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया, इस मामले में डेयरी संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फूड विभाग के इंस्‍पेक्‍टर बृजेश शिरोमणि ने बताया, डेयरी संचालक आसपास के बाजार में ही नकली दूध- घी सप्लाई करता था।

आपको बताते चलें कि पहले ही मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए थे कि प्रदेश में हर प्रकार की मिलावटी सामग्री के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके, मिलावटखोरों के मन में खौफ हो और वे मिलावट न करें, जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा, 45 किलो घी जब्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com