राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह पूरा मामला भोपाल का, मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अरवलिया क्षेत्र में चल रहा था नकली सीमेंट बनाने का गोरख धंधा। आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में जहां प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं और मिलावटखोरों पर लगाम कसने की कार्यवाहियां लगातार जारी हैं।
क्या है पूरा मामला
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। राजधानी के अरवलिया क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने का गोरख धंधा चल रहा था, आप को बता दें कि हर रोज भारी तादात में नकली सीमेंट बना कर बेचा जा रहा था और यह सीमेंट को पुराने सड़े हुए सीमेंट को पीस कर मिट्टी और डस्ट मिला कर बनाते थे इस तरह से गोरख धंधा चल रहा था। क्राइम ब्रांच ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
मिली जानकारी के अनुसार
क्राइम ब्रांच को मौके से भारी तादात में नकली सीमेंट मिली है। आपको बता दें कि, नकली सीमेंट फैक्टरी चलाने वाला आरोपी कदीर खान है जो फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।