Eye Flu Infection: प्रदेश के भिंड में तेजी से फैल रहा आईफ्लू, सावधानी बरतने दी जा रही सलाह
हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में के भिंड में आई फ्लू का प्रकोप
भिंड में पिछले 5 दिनों में सात सौ से ज्यादा आई फ्लू के मरीज
अस्पताल के नेत्र विभाग में पहुंचने वाले मरीजों में 60% मरीज छोटे बच्चे
Eye Flu Infection: आई फ्लू लंबे समय से एक मानसून में होने वाली बीमारी रही है, जिसके मामले आमतौर पर बरसात के मौसम में बढ़ते है। अब खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश के भिंड जिले में फिर आई फ्लू का प्रकोप फैल गया है। पिछले पांच दिनों में सात सौ से ज्यादा आई फ्लू के मरीज सामने हैं, जिन्हें दवाइयां देकर कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।
जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रविकांत जैन ने आज यहां बताया कि पिछले पांच दिनों में 700 से ज्यादा मरीज आई फ्लू के सामने आए हैं। हालांकि सभी मरीजों को दवाएं देने के साथ कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन बाद मौसम में ठंडक आने के बाद इस बीमारी के संक्रमण में कमी आएगी।
मरीजों में 60 फीसदी मरीज छोटे बच्चे
भिंड जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में पहुंचने वाले मरीजों में 60 फीसदी मरीज छोटे बच्चे हैं। एक दिन पहले ही फूप और दबोह में स्कूलों के बच्चों को आईफ्लू की चपेट में होना पाया गया, जिसके चलते स्कूल प्रबंधन की ओर से इन बच्चों को घर वापस कर दिया गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण स्तर पर सीएचओ पीडितों की जांच कर रहे हैं। आवश्यक होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
बच्चे विद्यालय में पहनकर आए काला चश्मा: स्कूल प्रबंधन
बच्चों में आई फ्लू का प्रकोप फैलने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से भी अभिभावकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों से कहा गया है कि, विद्यालय में काला चश्मा पहनकर आए। साथ ही यदि उन्हें आंखों में दर्द अथवा किसी तरह की समस्या है तो घर पर रेस्ट करें। दरअसल यह बीमारी संक्रामक है। ऐसे में किसी एक बच्चे की वजह से अन्य बच्चे इस बीमारी का शिकार न हो जाएं, इसलिए बचाव के तौर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं।
एमपी में बढ़े आई फ्लू संक्रमण के मामले
बता दें, एमपी में मौसम बदलने पर मौसमी बीमारियों के साथ ही आई फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। आई फ्लू का संक्रमण खासतौर से छोटे बच्चों को अपनी जद में ले रहा है हर उम्र के लोगो मे तेजी से आई फ्लू का संक्रमण फैल रहा हैअस्पतालों में लंबी लंबी लाइन लग रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।